CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MUNGELI DESK मतदाता जागरूकता और शतरंज प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से सफल आयोजन
मतदान जागरूकता अभियान लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मुंगेली जिला स्तरीय ओपन रैंकिंग शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन महाराणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय झाफल में 28 अप्रैल को किया गया।
स्पर्धा के मुख्यातिथि अजय कुमार (डिप्टी कलेक्टर मुंगेली) ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को इस प्रकार के माइंड गेम में आगे लाये है और मतदाता जागरूकता को एक साथ लेकर प्रचार प्रसार किया जिसके लिए आयोजक एवं प्रायोजक टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं।
सभी मतदाताओ को शपथ भी दिलाया गया. भारत स्काउट गाइड लालपुर कला के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मतदाता जागरुकता ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में पिंटू कश्यप तथा चित्रकला में विशु राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK निःशुल्क ग्रीष्मकालीन वेट लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर कल से रायपुर में
आयोजक जिला शतरंज संघ एवं प्रायोजक राजपूत युवा मोर्चा लोरमी थे। इस स्पर्धा में कुल 10000रु की नगद राशि ट्राफी एवं मेडल पुरस्कार के रूप में रखे गए थे। शतरंज चैंपियनशिप में कुल 111 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमे प्रथम स्थान पर कौशलेश गुप्ता को 2100 रुपये एवं कप द्वितीय-देवराज वन्दे को 1500 रुपये व कप, तृतीय-किशन कुमार बघेल को 1000 रुपये व कप, चतुर्थ यश शर्मा को 700 रुपये व कप, पांचवा देवेंद्र पात्रे को 500 रुपये, छठवा-अमृतेश उपाध्याय को 300 रुपये,सातवा इशांत कुमार पटेल 300 रुपये, आठवां-राजेश पाटले 200 रुपये, नवमा-द्विजेन्द्र सिंह को 200 रुपये दसवां-राज बंजारे को 200 रुपये प्रदान किया गया।
बेस्ट गर्ल्स प्रथम लक्ष्मी साहू, द्वितीय-सृष्टि गुप्ता, तृतीय-ज्योति बांधे, अंडर 15 बेस्ट प्लेयर्स में प्रथम अमन कुमार मिरी, द्वितीय-गौरव बांधे, तृतीय-संस्कार साहू, अंडर 11 केटेगरी में प्रथम सुधीर कुमार, द्वितीय चिन्मय सिंह, तृतीय वेदांश सिंह रहे इन सभी खिलाड़ियों को क्रमश प्रथम 500रु एवं मेडल, द्वितीय-300 एवं मेडल तृतीय 200एवं मेडल प्रदान किया।
अंडर 09 एवं अंडर 07 के प्रत्येक खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्पर्धा सात चक्रों में आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप के विशिष्ट अतिथि के रूप डी एस राजपूत (बी. ई. ओ. लोरमी), चंद्रभान सिंह राजपूत (प्राचार्य), बलवंत राजपूत (सरपंच), संजय राजपूत (अध्यक्ष युवा मोर्चा),रहे।
मुख्य निर्णायक ओमप्रकाश वन्दे, निर्णायक में रामकुमार बघेल, श्रीमती कीर्ति सिंह, सद्दाम हुसैन थे. विद्यालय के सभी शिक्षक एवं राजपूत युवा मोर्चा उपस्थित थे। आयोजन समिति में सुबोध कुमार सिंह अध्यक्ष मुंगेली जिला शतरंज़, युगल किशोर सिंह राजपूत वरिष्ठ सदस्य मुंगेली जिला शतरंज संघ, नरेश केशवानी उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह राजपूत, महावीर राजपूत, पूनम राजपूत, कृष्णचन्द्र राजपूत एवं अन्य सदस्य थे.