CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DANTEWADA DESK घुड़सवारी में पारंगत हो रहे है खिलाड़ी, जिला प्रशासन का अभिनव पहल
जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा अभिनव पहल करते हुए जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी के छात्र-छात्राओं को घुड़सवारी में पारंगत करने की कवायद किया जा रहा है। इसके लिए रायपुर से घोड़े एवं प्रशिक्षक की व्यवस्था की गई है।
एकलव्य खेल परिसर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में छात्रों हेतु घुड़सवारी का प्रशिक्षण गत 1 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया गया है। छात्र-छात्राओं को सुबह और शाम दो पालियों में घुड़सवारी की बारीकियां, और तौर तरीके सिखाए जा रहे है।
वर्तमान स्थिति में आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल, एकलव्य खेल परिसर, सक्षम बालक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 55 छात्र-छात्रा घुड़सवारी प्रशिक्षण ले रहे है।