CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट एडवांस ट्रेनिंग कैंप हुआ संपन्न
मार्शल आर्ट एकेडमी ऑफ़ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय एडवांस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 27 एवं 28 अप्रैल को रेलवे इंस्टिट्यूट में किया गया. शिविर में प्रदेश के 9 जिलों के 55 खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया.
कैंप में खिलाड़ियों को नई तकनीक़ो एवं फाइट के गूढ़ सिखाये गए. विभिन्न जिले से आए प्रक्षिक़ो को का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया. शिविर के मुख्य प्रशिक्षक एवं अकेडमी आफ छत्तीसगढ़ के तकनीकी निदेशक शेख समीर ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि खिलाड़ियों का आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा मे बेहतर प्रदर्शन हो सके.
शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर रविंद्र सिंह, अध्यक्षता हेमंत सिंह परिहार ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कुसुम लता सहगल, परमेश्वर बर्मन, राकेश केसरी, अनिल शुक्ला आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.