CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK 8 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डॉक्टर अजय सिंह रहे
जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता 40 एवं 60 प्लस श्रेणी में खेला गया। कल 3 मैच खेले गए, प्रथम मैच 60 प्लस की श्रेणी में रंजन सिंघा ग्रुप एवं के.के.राव ग्रुप के बीच खेला गया। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही एवं 0-0 के बराबरी पर मैच समाप्त हुआ. मैच का निर्णय टाई ब्रेकर के द्वारा लिया गया जिसमें के.के.राव ग्रुप ने जीत हासिल किया.
टीम में राजू लूकर, मुन्ना जोल्हे, अनिल केरकेट्टा, अशोक वाथ, रमेश यादव, श्रीनु रेड्डी एवं उपविजेता टीम में रंजन सिंघा, बी.वी.एन कुमार, दादा मियां, डॉ.अजय सिंह, अप्पा राव, सुंदर राव, वासुदेव, प्रसाद राव रहे. ये सभी 60 वर्ष से ज्यादा के खिलाड़ीयों ने अपने खेल का जौहर दिखाया। 60 प्लस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार डॉक्टर अजय सिंह को प्रदान किया गया.
40+ मैच में 4 टीमें रही जो कि नॉकआउट पद्धति से खेली गई। तीसरी और चौथे स्थान के लिए पाठक चैलेंजर विरुद्ध ओल्ड इस गोल्ड टीमों के मध्य मैच खेला गया. इस मैच में पाठक चैलेंजर की ओर से गोल करने वाले खिलाड़ी उत्तम दास मानिकपुरी रहे. इस मैच को पाठक चैलेंजर ने जीत दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया l
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नवीन सिंह, अध्यक्षता डॉक्टर अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में सौरभ राय एवं महिला नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी दुर्गा चंदेल उपस्थित रहे. अतिथियों को पुष्पहार से स्वागत कर दोनों ही टीमों से मैदान पर परिचय कराया गया तत्पश्चात मैच आरंभ हुआ.
फाइनल मुकाबला बंगाल टाईगर विरुद्ध रॉयल चैलेंजर के मध्य खेला गया। इस मैच में बंगाल टाईगर की ओर से जी मधु बाबू ने पहले उत्तरार्ध में 1 गोल किये, दूसरे हाफ में रॉयल चैलेंजर की ओर से मैच के अंतिम समय में संतोष घोष के द्वारा एक गोल कर टीम को एक-एक के बराबरी पर ला दिया। मैच का निर्णय टाई ब्रेकर के द्वारा लिया गया. जिसमे बंगाल टाईगर ने 3-2 से जीत हासिल किया। अतिथियों के द्वारा विजेता 60 एवं 40 प्लस टीमों को चमचमाती कप एवं पुरस्कार प्रदान किया गया.
संतोष ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी जी रोहन एवं अभय यादव, अंडर 17 वर्ग में अभिषेक मेश्राम, भुवनेश्वर उड़ीसासब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी देवनाथ यादव, भुवनेश बाग, के सुशांत तेलंगाना के अनंतपुर एवं के पूजा महिला सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व पंजाब के लुधियाना में भाग लिया. इन सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
इस मैच की सफलतापूर्वक संचालन के लिए सानंद कुमार वस्त्रकार, विजय आनंद, ई सुनील कुमार राव ने अपनी भूमिका निभाये. एनईआई एवं जिला फुटबाल संघ प्रमोद कसेर, विशाल प्रजापति, राजा गुरु, श्रीकांत पाड़ी का विशेष सहयोग मिला. यह जानकारी डॉक्टर अजय यादव सचिन जिला फुटबाल संघ के द्वारा दिया गया.