CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK प्रथम जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ
राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा 27 से 28 अप्रैल तक आयोजित स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति प्रथम रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में शुरू हुआ।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ NARAYANPUR DESK फुटबॉल लीग में रामकृष्ण मिशन टीम बना विजेता
उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दिया कि स्पर्धा का उदघाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के सेवानिवृत सचिव (राज्य वित्त आयोग) खेल विभूति पुरस्कार अवार्डी एवं इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी डा. भरत अग्रवाल ने खेलकर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया एवं विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला थे। मंच पर राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर सचिव विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक अरुण बावरिया विशेष रूप से उपस्थित थे.
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डा. भारत अग्रवाल ने संघ द्वारा टेबल टेनिस खेल के विकास हेतु इस तरह के आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों के स्तर में सकारात्मक सुधार लाने के प्रयासों की सराहना की. प्रतियोगिता सीनियर पुरुष एकल, सीनियर महिला एकल, सब जुनियर (UNDER-15) बालक एकल तथा सब जुनियर (UNDER-15) बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 04 वर्गों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में कुल 55 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं.
खेले गए मैचो के परिणाम में
सब जुनियर बालक ( U-15) वर्ग (ग्रुप A)
श्रेष्ठ मिश्रा ने अभिनव पीटर, अद्विक सेंगर, अथर्व चंदवानी, समर्थ गर्ग को 2-0 से, अद्विक सेंगर ने अभिनव पीटर, अथर्व चंदवानी, समर्थ गर्ग को 2-0 से हराकर आगे चल रहे हैं|
सब जुनियर बालक ( U-15) वर्ग (ग्रुप B)
नैतिक अग्रवाल ने आर्यन सिंह, तेजस जादवानी को 2-1 एवं नीरव तिवारी एवं सार्थक गर्ग को 2-0 से, आर्यन सिंह ने नीरव तिवारी एवं सार्थक गर्ग को 2-0 से, तेजस जादवानी ने मोक्ष वर्मा, सार्थक गर्ग को 2-0 से हराकर आगे चल रहे हैं.
सब जुनियर बालिका ( U-15) वर्ग
आहना सिंह ने लावण्या पांडे, वेदी कच्छवाहा, आरना सिंह, महाविश अंसारी को 2-0 से, समाया पांडे ने वेदी कच्छवाहा, आश्मी अग्निहोत्री, महाविन अंसारी, महाविश अंसारी को 2-0 से, लावण्या पांडे ने आश्मी अग्निहोत्री, आरना सिंह, महाविन अंसारी, महाविश अंसारी को 2-0 से हराकर आगे चल रहे हैं.
सीनियर महिला वर्ग (ग्रुप A)
आहना सिंह, लावण्या पांडे, रेणुका सुब्बा आगे चल रहे हैं.
सीनियर महिला वर्ग (ग्रुप B)
सुरभि मोदी, समाया पांडे आगे चल रहे हैं.
उपरोक्त प्रथम चरण के दोनों ग्रुप में प्रथम चार स्थान प्राप्त खिलाडी, दूसरे चरण के सुपर लीग दौर में प्रवेश करेंगे.
सीनियर पुरुष वर्ग (ग्रुप A)
ग्रुप से विशाल डेकाटे, गजेंद्र चौहान आगे चल रहे हैं ।
सीनियर पुरुष वर्ग (ग्रुप B)
ग्रुप से एंड्रयू विलियम्स सिद्धा धुपार आगे चल रहे हैं ।
सीनियर पुरुष वर्ग (ग्रुप C)
ग्रुप से अर्जुन मल्होत्रा, यशवंत डेकाटे आगे चल रहे हैं ।
सीनियर पुरुष वर्ग (ग्रुप D)
ग्रुप से प्रणय चौहान, लोकेश जांगड़े, ऋषभ नागवानी आगे चल रहे हैं ।
सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम चरण के चारों ग्रुप में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाडी, दूसरे चरण के सुपर लीग दौर में प्रवेश करेंगे । सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग के मैच खेले जा रहे हैं. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री अरुण बावरिया एवं सहायक निर्णायक अजीत बेनर्जी, श्री हरीश पांडे हैं।
स्पर्धा के उदघाटन समारोह अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे, प्रणय मजूमदार, विनोद पटेरिया, तरुण राठोड़, सुशांत बोरवनकर, एन.आई.एस. कोच श्री मिराज, अशफाक, शुभम तिवारी आदि उपस्थित थे. यह जानकारी विनय बैसवाड़े ने दिया.