CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK एसईसीआर का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज़
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा 4 खेलों का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे क्रिकेट, बॉक्सिंग आर्चरी और खो, खो शामिल है.
शिविर 25 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 जून तक रहेगा। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में रेलवे एवं अन्य बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर खेल की बारीकियां को सीखकर उन्हें जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का प्रयास होगा.
करोना काल के पश्चात विगत कई वर्षों बाद रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चार खेलों को शामिल किया गया है। रेलवे के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को खेल की नई नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी ।
शिविर में क्रिकेट सेक्रेसा क्रिकेट मैदान में, बॉक्सिंग रेलवे बॉक्सिंग मैदान में स्टेशन रोड में, आर्चरी रेलवे सेक्रसा मैदान में एवं खो-खो रेलवे मैदान में सुबह 6से 8 एवं शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है.
रेलवे क्रिकेट मैदान में खिलाड़ियों के लिए तीन सीमेंट पिच, 5 सेंटर पिच, खिलाड़ियों के लिए बॉलिंग मशीन एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी. क्रिकेट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्रिकेट NIS प्रशिक्षक भूपेंद्र पाण्डे, संतोष साहू पूर्व रणजी प्लेयर, अमित मिश्रा रणजी प्लेयरओपी यादव पूर्व रणजी प्लेयर, अभिनव शर्मा, राज, जावेद, अभिषेक सिंह, शिवेन्द्र, अतुल, इरफान, मोहित, प्रवीण यादव, श्रीनिवास राव एवं अन्य रेलवे के खिलाड़ी बच्चो को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का गुर सिखाएंगे.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ NARAYANPUR DESK राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर और तेलंगाना पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
बॉक्सिंग में
जुड रॉड्रिक्स (कोच बॉक्सिंग )
नागू राव (पूर्व नेशनल बॉक्सिंग मेडलिस्ट)
आनंद नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर
आर्चेरी
श्रीमती सैक्रो बेसरा (इंटरनेशनल आर्चरी प्लेयर एवं कोच)
शिवनाथ नगेसिया इंटरनेशनल आर्चरी प्लेयर
पलटन हसदा (इंटरनेशनल आर्चरी प्लेयर)
खो खो
जी वेणु बाबू (NIS) प्रशिक्षक दक्षिणपुरी मध्य रेलवे खो खो टीम
अप्पा राव इंटरनेशनल खो खो प्लेयर.।
पंजीयन के लिए निम्न लोगों से संपर्क किया जा सकता है
श्रीकांत (प्रभारी खेल संघ)
97524 91012
सुभाष कुमार
9300803508
(क्रिकेट) भूपेंद्र पांडे 9630015661
श्रीनिवास राव (क्रिकेट) 8889528979
वाय नागु (boxing )
9340789454
सेकरो बेसरा (आर्चरी)
7987748352.