CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ NARAYANPUR DESK राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर और तेलंगाना पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के द्वितीय चरण के ग्रुप मैच के A-ग्रुप से मणिपुर और H-ग्रुप से तेलंगाना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। 25 अप्रैल को मणिपुर ने ओडिशा के साथ ड्रा करके क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया था और आज खेले गए रोचक मुकाबले में तेलंगाना ने सिक्किम को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
तेलंगाना के पी साई यशवंत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अब 28 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे द्वितीय क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। आज के दूसरे मैच में अंदामान-निकोबार और बिहार के बीच द्वितीय चरण के अंतिम लीग मैच के रूप में खेला गया. जिसमें बिहार ने 5 – 0 से अंदामान को हराकर ग्रुप-एच में तृतीय स्थान पर रहा। बिहार के प्लेयर आकाश सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।