CPL T-20 BILASPUR SCHEDULE सीपीएल में फील फाइटर कल घरेलु मैदान में भिलाई इंडियंस को देगा चुनौती
छत्तीसगढ़ टी २० कप सीपीएल के ४ मैच बिलासपुर में खेले जायेंगे। सभी मैच शहर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में होंगे। दोपहर १ बजे से मैच खेले जायेंगे। प्रोफेशनल क्रिकेट में स्थानीय प्रतिभाओ को प्रोत्साहन और मंच देने का काम सीपीएल करता है। बिलासपुर में पहला मैच कल ४ मार्च को खेला जायेगा। पहले मैच में फील फाइटर अपने प्रतिद्वंदी टीम भिलाई इंडियंस से भिड़ेगा। दूसरा मैच ८ मार्च को फील फाइटर और आर आर राजनांदगाव के बीच में होगा। १० मार्च को नवा रायपुर कि टीम फील फाइटर बिलासपुर से टकराएंगे वही बिलासपुर में होने वाले अंतिम मुकाबले में फील फाइटर बिलासपुर कि टीम वीसी रायपुर कैपिटल्स से खेलेगा। बिलासपुर में होने वाले सीपीएल के मैचेस के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आनेवाले वीकेंड्स में बेहतर क्रिकेट और क्लोज फाइट देखने को मिलेगा।