बिलासपुर एडवोकेट्स क्रिकेट लीग का आगाज़ ५ मार्च से
बिलासपुर एडवोकेट्स क्रिकेट लीग,बीएसीएल २०२२ का आगाज़ ५ मार्च से शुरू हो रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 10 टीमों का फरवरी में ऑक्शन रखा गया था, जिसमें आईपीएल की तर्ज पर सभी एडवोकेट प्लेयर की बोली लगी एवं बढ़-चढ़कर टीम ओनर्स ने हिस्सा लिया और अपने पसंदीदा प्लेयर को खरीदने के लिए बोलियां लगाई। यह टूर्नामेंट 5 मार्च से राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है, जिसका समापन 3 अप्रैल को होगा। प्रो सॉफ्ट बॉल से मैच इस प्रतियोगिताओ में खेले जायेंगे, जो की १० ओवर के होंगे। इस सम्बन्ध में अधिवक्ता राहुल तामस्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्धाटन अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के माननीय न्यायधीश श्री अरूप कुमार गोस्वामी होंगे। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर माननीय न्यायधीश गौतम भादुरी होंगे। प्रतियोगिता सुबह ८ बजे से शुरू होगा। श्री तामस्कर ने आगे जोड़ते हुए बताया कि उक्त स्पर्धा का आयोजन छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के बार अध्यक्ष अब्दुल वाहब खान के संरक्षण में किया जा रहा है।