NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY TOURNAMENT हॉकी छत्तीसगढ़ और अभिनव कलब अम्बेडकर नगर ने जीते अपने मुकाबले
नवभारत द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हॉकी के तीसरे दिन दो मैच खेले गए। आज खेले गए मुकाबले में महिला खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। पहला मैच हॉकी छत्तीसगढ़ और नागपुर हॉकी अकादमी के बीच खेला गया। छत्तीसगढ़ की टीम इस मैच में शुरू से हावी रही और दूसरे क्वार्टर शानदार अटैक करते हुए ५ गोल दागे। छत्तीसगढ़ की टील १ के मुकाबले ८ गोल से यह मुकाबला अपने नाम किया। खेल में डिफेन्स और अटैक का जबरदस्त कॉम्बिनेशन से टीम ने सभी दर्शको का दिल जीत लिया। टीम के कोच जावेद अली ने जानकारी देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के खिलाड़ी पूजा यादव ने शानदार परफॉरमेंस दिखते हुए हर मौको को गोल में बदलते हुए ४ गोल दागे। श्री जावेद ने आगे जोड़ते हुए कहा की लक्ष्मी प्रजापति, राजरानी प्रधान, हर्षिता और सोनम साहू ने १-१ गोल किये। छत्तीसगढ़ टीम की अन्य खिलाड़ी मेघना साहू , गीतांजलि निर्मलकर, ईशा साहू , ने भी उम्दा परफॉरमेंस दिया। आज का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ पुलिस और अभिनव कलब अम्बेडकर नगर के बीच खेला गया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मैच में जबरदस्त टककर दिया लेकिन परिणाम ५-३ से आंबेडकर नगर ने जीत लिया। आंबेडकर नगर की टीम हर क्वार्टर में गोल दागने में कामयाब रही वही छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम दूसरे क्वार्टर में वापसी करती हुई दिखी लेकिन थोड़ा कंसिस्टेंसी मेन्टेन न कर पाने की वजह से मैच उनके हाथ से निकल गया। छत्तीसगढ़ पुलिस के कोच लक्समन यादव ने बताया की पूजा सिंह, रुषाली, और सेवंती ने न केवल आज के मैच में गोल दागे बल्कि शानदार परफॉर्म करी। हार के कारण के सम्बन्ध में जब हमने श्री यादव से जानना चाहा तो उनका कहना था की टीम की थोड़ी प्रैक्टिस की कमी रह गयी लेकिन आगामी मैचेस में टीम बहुत अच्छा खेल दिखाने में कामयाब होंगे।