CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए टीम प्रबंधक होंगे अमरनाथ सिंह
एथलेटिक्स फ़ैडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा अमरनाथ सिंह महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ को 21वी एशियन अंडर 20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो की 24 से 27 अप्रैल तक दुबई मे आयोजित होगा के लिए इंडियन एथलेटिक्स टीम का मैनेजर नामित किया गया है। यह छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के साथ साथ प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है ।
इस उपलब्धि पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ जीएस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. जी एस पटनायक, रजिस्ट्रार डॉ सिवसिविॉ ररमन यूनिवर्सिटी गौरव शुक्ला, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), आर. के. पिल्लई, सुरेश क्रिस्टोफर, पीजी कृष्णनन, सुशील मिश्रा, ए. एक्का, विजय केशरवानी, जगपाल सिंह धैलीवाल, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, रवि राजा, के.श्रीनु, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, आलोक गुप्ता, चारुलता, गोपाल यादव, सुभाम सिंह, एल जंघेल, अक्षय कुमार सोनी, एस.के. बघेल, एस.एल. यादव, एस.के. यादव, ऋषिदेव सिंह, वसीम, सुरेश कुमार, सुनीति निषाद, हरीस निशाद, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, सुनील कुमार, विनोद नायर, नगेंद्र सिंह, दीपक पटेल, श्रीकांत पाड़ी, नरेश कुमार, बालमती, कामता प्रसाद यादव, संदीप कुमार, सचिन मसीह इटेफी, सुदर्शन सिंह आदि ने शुभकामनाएं दिए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया.