INTER DISTRICT ELITE GROUP SELECTION MATCH बिलासपुर ब्लू पहली पारी की बढ़त से जीता
क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा दूसरा इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप टूर्नामेंट सलेक्शन मैच एक मार्च से तीन मार्च तक आयोजित हुआ। बिलासपुर ब्लू ने तीसरे दिन का खेल खेलते हुए कप्तान अतुल शर्मा और अल्तमस खान के मध्य 158 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत ने 9 विकेट खोकर 127.2 ओवर में 513 रन बनाए। बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अल्तमस खाना नाबाद 124 रह बनाकर रिटायर्डहर्ट हो गए, वही कप्तान अतुल शर्मा 100 रन बनाकर नाबाद थे। इसके अलावा योगेश दिवाकर 52 रन राज चौधरी 37 रन नावेद अली 42 रन सुयश वस्त्राकार 40 रन शिवा गणेश ने 20 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए आसिफ अली ने चार विकेट शुभम सिंह ठाकुर ने 3 विकेट और मयंक भोसले ने एक विकेट प्राप्त किए। इस तरह बिलासपुर ब्लू ने यह मैच पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की। इसके अलावा मैच देखने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, राजेश शुक्ला, टी साई कुमार, भूपेंद्र पांडे, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, प्रवीण सिंह, प्रिंस टुटेजा, विनय गायकवाड, कप्तान खान, फिरोज अली, अभिषेक सिंह , महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव उपस्थित थे।आज के मैच के निर्णायक थे एस जावेद और अभिनव शर्मा वही स्कोरर की भूमिका में मोइन मिर्जा थे। उक्त जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दिया।