CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DURG DESK हेमचंद यूनिवर्सिटी की हैंडबॉल टीम गंगाधर विश्वविद्यालय को 6 अंको से हराया
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की हैंडबॉल महिला टीम ने उदयपुर राजस्थान मे आयोजित आल इंडिया विश्वविद्यालय टूर्नामेंट लीग मैच मे अपने पहले मैच मे पेरियार यूनिवर्सिटी सालेम से 25-7 से पराजित होने के बाद आज गंगाधर विश्व विद्यालय बीकानेर को 15-9 से पराजीत किया।
टीम के मैनेजर डॉ दिनेश नामदेव एवं कोच सुनिधि मिश्रा है। कल अंतिम लीग मैच दिल्ली विश्व विद्यालय से है। मैच मे प्रियंका वर्मा, कनक माली, प्रिया तिवारी, मदिहा अहमद, प्रियंका बर्वे, अर्चना, नेहा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस जीत पर कुलपति डा. अरुणा पल्टा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बधाई व शुभकमाये दिये है.