शासकीय सीपत कॉलेज की मेज़बानी में इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न
शासकीय सीपत कॉलेज की मेज़बानी में इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोरबा, बिलासपुर, तखतपुर, मुंगेली आदि की कुल 13 महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। कुल 30 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भागीदारी किया। प्रतियोगिता का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजीव शंकर खेर ने किया एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरणा एवं शुभकामनाएँ दी। ताइक्वांडो की टीम जो की यूनिवर्सिटी की और से खेलेंगे का चयन इस ट्रायल स्पर्धा से किया गया। इस अवसर पर डॉ दिनेश पांडेय, प्रो. नीना वखारिया, प्रो. हीरालाल शर्मा, प्रो. श्वेता पंडित, डा. बी. एस. राव, डा. श्रीकांत मोहरे, डा. शुभ्रा मिश्रा, डा. श्वेता जायसवाल, प्रो. अदिति गौतम, डा. वेणु आचारी, प्रो. जीवन गोरे, डा. एम. डी. स्वर्णकार, श्री शोभा राम टाईगर, श्री राजेश सिंह, श्री प्रदीप यादव एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित थे।