CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चयनित होने पर पद्मा को राज्य संघ द्वारा दिया गया प्रोत्साहन राशि
पद्मा साहू का चयन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सोनीपत मे हुआ है. छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने जानकारी दिया की सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदमा साहू ने तीन मेडल जीते थे. संघ ने घोषणा किया था कि जो भी तीरंदाज राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल जीतेगा उन्हें पच्चीस पच्चीस हज़ार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
इस घोषणा को आज पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के हाथों से 75000 रू का चेक पदमा साहू को प्रदान किया गया. इस अवसर पर उपस्थित डॉ विकास अग्रवाल, अरविंद छाबड़ा, पूर्णेन्द्र चंद्राकर और उनके कोच एवन साहू तथा विषेश रूप उपस्थिती में सनम जांगड़े भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, विजय अग्रवाल जूडो कराटे के अध्यक्ष उपस्थित रहे.
श्री मुरारका ने आगे कहा की पदमा साहू का सिलेक्शन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सोनीपत हरियाणा में हुआ है, एक्सीलेंस सेंटर देश के तीरंदाजी के टॉप सेंटरों में से एक है, यहां पर पदमा को अंतर्राष्ट्रीय कोच, इक्विपमेंट और सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी. छत्तीसगढ़ से यह दूसरी तीरंदाज है जिसका सोनीपत एक्सीलेंस सेंटर में चयन हुआ है.