CPL T-20 अभुझमाड़ टाइगर्स और वेलिंगटन रायपुर ने जीता मुकाबला
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले गए, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिन का पहला मुकाबला वेलिंगटन रायपुर कैपिटल्स और सीवी रमन नवा रायपुर के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच हुआ। रोमांचक मुकाबले में यह मुकाबला टाई रहा, जिसके बाद सुपर ओवर में वेलिंगटन रायपुर ने सी वी रमन नवा रायपुर को हराकर लीग मुकाबला अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर वेलिंगटन रायपुर ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए नवा रायपुर ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 125 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें दुर्गेश सोनकर ने 29 गेंदों 33 रन बनाए। नवा रायपुर की ओर से सुयश बनैत 2, रवि चंद्र, गौतम यादव, प्रशांत ठाकुर व दुर्गेश सोनकर ने 1-1 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलिंगटन रायपुर कैपिटल्स भी 124 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया। रायपुर कैपिटल्स की ओर से देव साहू एवं यश कुमार ने सर्वाधिक 27-27 रनों की पारी खेली। नवा रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक सोलोमन 4, देव साहू 2 विकेट हासिल किए, सुपर ओवर में रायपुर केपिटल ने 8 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया। अभिषेक सोलोमन मैच ऑफ द मैच चुने गए। वहीं दिन का दूसरा मैच अभुझमाड़ टाइगर्स और आरआर राजनांदगांव के मध्य खेला गया। अबूझमाड़ टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 159 रन बनाए जिसमें अक्षय सिंग 52 रन 37 गेंदों पर बनाए। जबाव में आर आर राजनांदगांव 48 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और टाइगर्स ने मैच 111 रनों से जीत लिया।टाइगर्स की ओर से मोहम्मद आलम ने 4, धीरज कुमार ने 2, प्रवीण यादव व वैभव देवांगन को 1-1 विकेट हासिल किए। अक्षय ठाकुर मैन ऑफ द मैच चुने गए।