CGKPL TRIAL UPDATE छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग में जगह बनाने 534 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल
छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग २०२२ के सातवे सीजन का चयन ट्रायल कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में हुआ. जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों से 534 महिला व पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि महिला व पुरूष कबड्डी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 28 मार्च से 2 अप्रैल तक रखा गया था , जिसमे पूरे प्रदेश से 534 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने पंजीयन कराकर जगह बनाने के लिए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. ट्रायल प्रतियोगिता के दौरान जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव , छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवधराम चंद्राकर, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव , रमन यूनिवर्सिटी खेल विभाग प्रमुख डॉ. शंकर यादव, जिला रेफरी बोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया व्यायाम शिक्षक जितेंद्र सराफ, के पी कश्यप, रामकुमार टंडन, राकेश देवांगन , महेंद्र पटेल, रजनीश कैवर्त, नंद कुमार धुर्वे, उत्तम मरावी,वरिष्ठ कबड्डी कोच पुन्नी लाल साहू, आदि उपस्थित थे.