NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY TOURNAMENT दुर्ग और करमपुर की टीम ने जीते आज के मुकाबले
नवभारत द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज दो टीमों में भिड़ंत हुई। पहला मैच दुर्ग और प्रयागराज के बीच खेला गया। छत्तीसगढ़ की दुर्ग की टीम ने शानदार अटैकिंग हॉकी का मुजायरा करते हुए प्रयागराज को १ के मुकाबले ६ गोल से पीटा। दुर्ग की टीम ने ८ वे मिनट में ही शुरूआती बढ़त प्रयाग राज पर ले लिया। प्रयागराज की टीम दूसरे क्वार्टर में वापसी करती दिखी और १ गोल के साथ बराबरी करने की पूरी कोशिश किया लेकिन दुर्ग की टीम ने आखरी के दोनों क्वार्टर में विपक्षी टीम को कोई मौका न देते हुए हर मूव में चांस बनाते हुए गोल दागे। दिन का दूसरा मैच कटनी और करमपुर की टीम के बीच हुआ। यह मुकाबला एकतरफा रहा जहा कटनी की टीम संघर्ष करती हुई दिखी वही करमपुर के खिलाड़ियों ने शुरूआती मिनट से मैच पर पकड़ बनाते हुए १०-० से कटनी को मात देने में कामयाब रहे। पहले क्वॉर्टर में कटनी का डिफेन्स का कॉम्बिनेशन सही दिख रहा था लेकिंग बाकी ३ क्वार्टर में करमपुर की टीम ने हमले तेज़ किये, कटनी का डिफेन्स बिगड़ सा गया और एक लम्बे अंतर से टीम को अपने पहले मुकाबले में मुकि खानी पड़ी। आज बड़ी संख्या में दर्शक ने मैच का लुत्फ़ उठाया और जिस तरह का संघर्ष मैदान में खिलाड़ी करते हुए देखे जा रहे है, निश्चित ही यह कहा जा सकता है आगामी दिनों में कई अच्छी क्लोज फाइट हॉकी के मुकाबले शहरवासियों को देखने को मिलेगा।