CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MUNGELI DESK जिला स्तरीय जूनियर शतरंज़ चैम्पियनशिप आगामी 7 अप्रैल को
जिला स्तरीय जूनियर 17 वर्ष शतरंज बॉयज और गर्ल्स स्पर्धा का आयोजन 7 अप्रैल को आगर हाई स्कूल दाऊपारा मुंगेली में सुबह 9.30 बजे से किया जा रहा है । स्पर्धा का आयोजन मुंगेली जिला शतरंज संघ द्वारा किया जा रहा है ।
स्पर्धा के अंतर्गत आयु 17वर्ष से कम के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार ,प्रमाण पत्र दिए जाएंगे । चयनित चार – चार बालक बालिका खिलाड़ी दुर्ग में आयोजित 12 से 14 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में मुंगेली जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे.
स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयु प्रमाण के लिए गत वर्ष अध्ययनरत कक्षा की अंकसूची का फोटोकापी या जन्म प्रणाम पत्र लाना अनिवार्य है। स्पर्धा का प्रवेश शुल्क 100 रुपये है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह 9669699490, 9301864802 चेयरमैन विजय वर्मा 9424167445, उपाध्यक्ष आशिष मिश्रा 7898262126 सचिव ओमप्रकाश 9755895752 एवं सदस्य कामता प्रसाद कुर्रे 8349742287 से संपर्क किया जा सकता है ।