CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIGARH DESK राष्ट्रीय लैक्रोस चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता टीम का हुआ भव्य स्वागत
राष्ट्रीय लैक्रोस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में छतीसगढ बालक वर्ग टीम ने रजत पदक एवं ट्रॉफी जीते है, इसी तारतम्य में रजत पदक विजेता और पूरे टीम की आगरा से वापसी पर रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन कमल पटेल, प्रो. श्रीमती आकांक्षा पटेल, विष्णु चरण गुप्ता, शासकीय महाविद्यालय पुसौर के प्राचार्य पी किंडो, प्रो डॉ सरोज कुमार, प्रो श्रीबच्च भोय, डीएसपी के आर चौहान, सुरेंद्र जेना पुसौर द्वारा रजत पदक विजेता टीम और छत्तीसगढ़ लैक्रोस एसोसिएशन के सेक्रेटरी देव अवतार चौधरी, कोच प्रोफेसर विजय कुमार कांटे, अभिनव सतपथी, विवेकानंद सिंह को फूलों के साथ स्वागत किया गया.
इस अवसर पर किशोर कसेर, सुरेन्द्र जेना, शशांक पांडे, मनोज साहू , श्रीमति रीना कांटे ,अभिनव विद्या मंदिर पुसौर स्कूल के प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी, एकेडमिक बाईट्स पब्लिक स्कूल खरसिया के संचालक डॉ. ए. के. ठाकुर व प्राचार्य रवि मेहर, आदर्श ग्राम्य भारती के कोच राजनारायण प्रधान, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय शर्मा एवं समस्त पुसौर के नागरिकों के द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.