CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स स्पर्धा मे चर्चा हेतु छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की सामान्य बैठक हुई आहूत
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी ने 15 से 17 जून तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विषय मे चर्चा और रूप रेखा तैयार करने के लिए सामान्य बैठक होटल सेंट्रल पॉइंट बिलासपुर मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी. एस. बम्बरा के अनुमति से किया गया।
बैठक मे प्रतियोगिता की तैयारी जैसे भोजन, आवास, टेंट, बैनर, यातायात आदि विषयों पर चर्चा की गई । इस राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे लगभग 1150 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं तकनीकी अधिकारी आदि भाग लेंगे। बैठक मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी. एस. बम्बरा, महासचिव अमरनाथ सिंह, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), सुशील मिश्रा, पी जी कृष्णनन, दिनेश कुमार तांडी, रवीन्द्र देशमुख, गुरमीत अठवाल, के श्रीनु, सुभाष कुमार, टी रमेश बाबू, गोविंद राव, दीपक कुमार साहू, विक्रम साहू आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया।