CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK डीपी विप्र के राहुल, देव और शिवम राज्य खेल अलंकरण से नवाजे गए, प्रिंसिपल डॉ शुक्ला ने दिया बधाई
डीपी विप्र महाविधालय के खिलाड़ी को मुख्यमंत्री के हाथों खेल अलंकरण से नवाजा गया. राहुल सिंह ठाकुर, देव वर्मा, शिवम रजक को 2020 मे आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गुजरात के अहमदाबाद मे खेला गया जिसमे छत्तीसगढ़ बेसबॉल के खिलाडियों ने गोल्ड मेडल जीता.
विजेता टीम मे डीपी विप्र के 3 खिलाड़ी थे जिन्हे 300000/- नगद राशि प्रदान किया गया और उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार भी राहुल सिंह ठाकुर को मिला. 150000/- नगद दिया गया उन्हें शहीद कौशल यादव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन खिलाड़ियों ने महाविद्यालय का नाम रौशन करने पर डॉ. अंजू शुक्ला प्राचार्य डीपी विप्र ने खिलाड़ियों से मिल कर उन्हे ढेरो बधाईया दिए. इस अवसर पर महाविधालय के प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला जी ने ढेरों बधाई दिये.
इस अवसर पर डॉ मनीष तिवारी, डॉ तम्बोलि सर, डॉ आशीष शर्मा, डॉ विवेक अम्बलकर, शैलेंद्र तिवारी, निधिष् चौबे, इस आर चंदवंशी और कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय यादव, सृष्टी कांस्कार ने खिलाड़ियों को बधाई दिये. यह जानकारी कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय यादव द्वारा दिया गया.