CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला स्तरीय अंडर 17 शतरंज चयन स्पर्धा आगामी 6 अप्रैल को
रायपुर जिला शतरंज संघ द्वारा 06 -07 अप्रैल को अंडर 17 शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन आंनद समाज वाचनालाय मे किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के विजेता 2 बालक और 2 बालिका राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा जो की दुर्ग मे है उसमे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
दो दिवसीय प्रतियोगिता मे 5 से 17 वर्ष के लगभग 100 बच्चों के भाग लेने की सभावना है. सभी आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए है. यह जानकारी नवीन शुक्ला सचिव रायपुर जिला शतरंज ने दी. श्री शुक्ला ने बताया की शतरंज खेल से बच्चों मे एकाग्रता बढ़ता है साथ ही फैसले लेने की क्षमता भी बढ़ती है. प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु इस नंबर पर कॉल कर सकते है
9329100240/9109800240.