CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MUNGELI DESK जिला स्तरीय टेनिस बॉल के नॉकआउट मुकाबले में पुलिस प्रशासन की आसान जीत
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम नॉकआउट मैच में नगरी प्रशासन विरुद्ध पुलिस 11 का मैच हुआ जिसमें नगरी प्रशासन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया नगरी प्रशासन की टीम निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाये.
पुलिस प्रशासन ने 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. पुलिस प्रशासन ने यह मैच 8 विकेट से जीता. द्वितीय मैच चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली विरुद्ध जिला पंचायत का हुआ इसमें जिला पंचायत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 10 ओवर में 149 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं.
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 69 रन ही बना सकी इस तरह जिला पंचायत ने यह मैच 80 रनों से जीत लिया। कल सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा.