CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MUNGELI DESK जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच जिला प्रशासन के नाम रहा
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम मैच में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का मैच हुआ. जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
बल्लेबाजी करने उतरी जिला प्रशासन की टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाएं और स्वास्थ्य विभाग की टीम को 99 रनों का लक्ष्य दिया। 99 रनों का पीछा करने उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 69 रन ही बना पाई, इस तरह जिला प्रशासन की टीम ने 30 रनों से जीत हासिल किये.
इस आयोजन के दूसरे मैच में पत्रकार 11 का मैच जिला न्यायालय से हुआ जिसमें पत्रकार 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 88 रन बनाकर 89 रन का लक्ष्य पत्रकार की टीम ने जिला न्यायालय की टीम को दिया जिला न्यायालय की टीम आठ ओवर में 64 रन पर ही ऑल आउट हो गई इस तरह पत्रकार की टीम ने 24 रनों से जीत हासिल किये।