सीनियर सिलेक्शन मैच में आज बरसे ३४० रन, दोनों टीम ने दिखाया बल्लेबाज़ी में दम
क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा सीनियर तीन दिवसीय सलेक्शन मैच में बिलासपुर रेड ने कल के स्कोर २९८ से आगे खेलते हुए 99.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 349 रनों पर पारी घोषित कर दिया। मोहम्मद इरफान ने शानदार 153 रन की नाबाद पारी खेली। उमंग गंधे ने 39 रनों का योगदान दिया। वही बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष राठौर ने 3 विकेट राज चौधरी ने दो विकेट आशुतोष कश्यप और अतुल शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 3 विकेट खोकर 78 ओवर में 289 रन बना लिए थे। बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाज़ अल्तमस खान ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 164 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 97 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं कप्तान अतुल शर्मा भी उनका साथ बखूबी निभाते हुए 97 गेंदों में 45 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। इसके अलावा सय्यद नावेद अली 42 रन सुयश वस्त्रकार 40 रन और एन शिवा गणेश 29 रन का योगदान दिया। बिलासपुर रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर और आसिफ अली ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ब्लू अभी भी बिलासपुर रेड से लीड पाने के लिए 60 रन पीछे हैं और कल 3 मार्च को तीसरे दिन का आखरी खेल खेला जाएगा। आज के मैच के एंपायर अभिनव शर्मा और एस जावेद रहे वही स्कोरर की भूमिका मैं मोइन मिर्जा थे। मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, टी साई कुमार, राजेश शुक्ला, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ आर डी पाठक, डॉ वैभव ओतलवार, कमल घोष, भूपेंद्र पांडे, प्रवीण कुमार, शैलेश सैमुअल, अभिषेक सिंह, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, शेख अल्फ़ाज़, सोनल वैष्णव और महेश दत्त मिश्रा उपस्थित थे।