CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ CENTRAL DESK सीनियर टी 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में नावेद और विवेक की पारी की बदौलत बिलासपुर ब्लू ने किया एलीट ग्रुप में प्रवेश
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर टी 20 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि सेमीफाइनल मैच आज भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम बस्तर के मध्य खेला गया।
जिसमें बिलासपुर ब्लू के कप्तान इम्तियाज़ खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नावेद अली एवं विवेक यादव की शानदार 121 रनो की साझेदारी के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाएं, जिसमें नावेद अली ने 62 रन विवेक यादव 52 और रोहित नेतानी ने 38 रनो का योगदान दिया।
बस्तर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कौशलेंद्र, रघुएंद्र और अब्दुल अनस ने एक एक विकेट प्राप्त किए। बस्तर ने 178 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 129 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। बस्तर से अब्दुल अनस खान ने 25 रन आदित्य गुहा ने 21 रन का योगदान दिया।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ CENTRAL DESK सीनियर रग्बी चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम हुए भुबनेश्वर रवाना
बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए धनंजय नायक ने शानदार और घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए, इसके अलावा बद्री नारायण मीणा ने 2 विकेट झटके। बिलासपुर ब्लू ने बस्तर को 48 रनों से हराया और सीनियर टी 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप में प्रवेश किया।
मैच के निर्णायक मंजीत सिंह और हरप्रीत सिंह स्कोरर महेन्द्र साहू ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना औऱ टीम के कोच शैलेश सैमुअल थे। बिलासपुर ब्लू के जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत रॉय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला,कमल घोष, टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक, राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, अभिषेक सिंह, अपूर्व भंडारी, सुशांत शुक्ला, अभ्युदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, जावेद, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइ दीए। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया.