तीन दिवसीय एडवेंचर ट्रैकिंग कैंप आयोजित
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट के द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र खोडरी में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक एडवेंचर-ट्रैकिंग कैंप का आयोजन खोडरी रेलवे स्टेशन में किया गया। इस शिविर में स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं स्काउटर गाइडर की कुल संख्या 64 थी। जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह संपन्न हुआ। इस शिविर में आए हुए स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रशिक्षित स्काउटर और गाइडर द्वारा प्रथम दिन ट्रैकिंग एवं हाईक करने के उद्देश्य, ट्रैकिंग में ले जाने हेतु पर्याप्त सामग्री, मैपिंग के लिए कंपास एवं 16 दिशाओं इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर के दूसरे दिन सभी को खोडरी राज्य प्रशिक्षण केंद्र से 10 किलोमीटर दूर लक्ष्मण धारा ट्रेकिंग के लिए सुबह 9:00 बजे पैदल यात्रा के द्वारा रवाना किया गया एवं सभी बच्चों को दोपहर का खाना और पानी,ग्लूकोस दिया गया था। वापसी दोपहर 03:30 बजे पैदल यात्रा 10 किलोमीटर लक्ष्मण धारा से खोडरी बेस कैंप तक हुई। शिविर के तीसरे दिन सभी बच्चों को अरपा नदी के उद्गम स्थल -संगम हाइक में लेकर गए, हाइक में जाते हुए वुडक्राफ्ट साइन का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य स्थान को गए एवं गांव में विभिन्न चौक चौराहे एवं रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता फैलाई ,शिविर में प्रतिदिन कैंफायर का आयोजन के साथ ही साथ व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी गई। इस शिविर को सफल बनाने के लिए दीपक जांगड़े- शिविर संचालक स्काउट, श्रीमती पी अपर्णा- शिविर संचालक गाइड, दिलीप स्वाइन डीओसी, श्रीमती जी ज्योति देव डीओसी, संजय मेश्राम जिला सचिव, पी.मुरली, मोहन राव शिविर क्वार्टर मास्टर एवं सभी सहयोगी स्काउटर एवं गाइडर जिनमे कुमारी योगिता साहू , कुमारी सपर्णा मजूमदार, मनीष साहू, श्रीयांश विश्वकर्मा, गोपाल शर्मा, ए संजीव राव एवं सभी सर्विस रोवर्स रेंजर्स का सराहनीय योगदान था ।