THREE DAYS SELECTION MATCH मोहम्मद इरफान के १२१ रनो की नाबाद पारी से बिलासपुर रेड ने ठोका २९८ रन
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 मार्च से सीनियर इंटर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता एलीट ग्रुप का आयोजन होना है। जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा सीनियर टीम के लिए दूसरा तीन दिवसीय सलेक्शन मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम कराया जा रहा है। यह मैच बिलासपुर रेड बनाम बिलासपुर ब्लू के मध्य खेला गया। जिसमें बिलासपुर ब्लू के कप्तान अतुल शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बिलासपुर रेड पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बना लिए थे, जिसमें बिलासपुर रेड के तरफ से मोहम्मद इरफान ने संभली हुई पारी खेलते हुए 236 गेंदों में 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से 121 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं, इसके अलावा सनी पांडे 41 रन, वैभव विशेष 33 रन, अभिजीत टाह 31 रन, सलमान खान के 20 रनो का योगदान शामिल है। बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज हर्ष राठौर ने सबसे अधिक 3 विकेट, बाएं हाथ के गेंदबाज राज चौधरी ने दो विकेट, आशुतोष कश्यप 1 विकेट और अतुल शर्मा ने 1 विकेट प्राप्त किए। कल मैच का दूसरा दिन होगा जिसमे दोनों टीम अपना बेस्ट देने के लिए मैदान पर उतरेंगे। आज विशेष रूप से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, राजेश शुक्ला, टी साई कुमार, भूपेंद्र पांडे, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, प्रवीण सिंह, फिरोज अली, अभिषेक सिंह , महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव उपस्थित थे। आज के मैच के निर्णायक थे एस जावेद और अभिनव शर्मा वही स्कोरर की भूमिका में मोइन मिर्जा थे। उक्त जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।