बीयू की महिला क्रिकेट टीम अन्तर यूनिवर्सिटी में भाग लेने रीवा रवाना
अटल बिहारी विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम आज एपीएस रीवा यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गयी। पूर्वी क्षेत्र अन्तर यूनिवर्सिटी में बीयू की टीम विश्वविद्यालय द्वारा कराये गए स्पेशल लक्ज़री बस से यहाँ से निकली। टीम पिछले पांच दिनों से आयोजित कैंप, जो की चौकसे कॉलेज में लगाया गया था में फिटनेस, तकनीक और कोआर्डिनेशन के लिए लगातार पसीना बहा रही थी। टीम की कैप्टेन उपासना तिर्की है। ज्ञात हो की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो की ओपन में बोर्ड मैचेस खेल चुकी है। टीम को कोचिंग और गाइडेंस चौकसे कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी एवं क्रिकेट एक्सपर्ट शेख शाहिद दे रहे है उनके अनुभव का लाभ भी टीम को मिलेगा। श्री शाहिद ने कहा की टीम में अच्छे प्रोफेशनल प्लेयर्स है, जिनके पास अनुभव है, जिसका फायदा पुरे टीम को मिलेगा और उम्मीद किया जा सकता है की बीयू की टीम अन्तर यूनिवर्सिटी में अच्छा परफॉर्म कर पायेगा। टीम को यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर एडीएन बाजपेयी, स्पोर्ट्स डायरेक्टर सौमित्र तिवारी, चौकसे कॉलेज के एमडी आशीष जयसवाल, क्रिकेट सिलेक्टर अलोक शर्मा ने अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दिया।