CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालिका हॉकी टीम बनी चैंपियन
राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता 11 मार्च से विश्व के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने प्रतियोगिता मे फाइनल मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मे ओड़िशा कुटरा टीम से मैच एक एक गोल बराबरी के पश्चात शूट आउट भी बराबर रहा और मैच का निर्णय सडन डेथ से छत्तीसगढ़ के पक्ष मे आया। फाइनल के इस संघर्षपूर्ण मैच मे केसर, वसुंधरा, ख्वाइश के एक गोल तथा सिमरन के दो गोल के बदौलत छत्तीसगढ़ टीम ने विपक्षी टीम को पराजित किया।
छत्तीसगढ़ टीम मे श्रेया, तहजीब, राशि, परिधि, सिमरन, वसुंधरा, ख्वाइश,श्यामली, सुरेखा, माउली, केसर, गीतू, प्रियांशी, काजल, सुधा, गीताश्री एवं पल्लवी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड श्रेया देवांगन को प्राप्त हुआ।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ DURG DESK राज्य खेल अलंकरण समारोह में टेबल टेनिस से प्रेमराज वीर हनुमान सिंह अवॉर्ड से हुए सम्मानित
टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया कि यह इस प्रकार के प्रदर्शन से खिलाड़ी मे आत्मविश्वास बढ़ता है, इन जूनियर खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच मे अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना यह उनके आगामी सुनहरे भविष्य का परिचायक है।
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ने बताया कि यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय स्तर के हॉकी प्रतियोगिता मे बालिका टीम अपराजीत रही। टीम की जीत पर राजनांदगांव के विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, कोषाध्यक्ष सुश्री आशा थॉमस, उपाध्यक्ष डी रविशंकर, गोपेस्वर कहरा, अंसार अहमद, गजेंद्र शर्मा, अमिताभ मानिकपुरी, हरिंदर सिंह ,नीलम चंद जैन, विनीता नवघरे, रश्मि संध्या एक्का, ज़िला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, भूषण साव, आशा थामस, ज्ञानचंद जैन, गणेश प्रसाद शर्मा, अनुराज श्रीवास्तव ,अब्दुल कादिर, गुणवंत पटेल प्रिंस भाटिया, कुमार स्वामी, राजू रंगारी, शकील अहमद, किशोर धीवर, सचिन खोब्रागडे, अभिनव मिश्रा, अनीस राज़, अमित माथुर,जावेद खान, कृष्णा यादव आदि ने टीम को अपनी शुभकामनायें व बधाई दिए।