छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चयन ट्रायल के दूसरे दिन 132 खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम
प्रो कबड्डी के तर्ज पर आयोजित होनी वाली छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग 2022 के चयन हेतु दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में आकर ट्रायल दिया। कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा में महिला व पुरुष वर्ग में 132 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि चयन ट्रायल के दूसरे दिन महिला वर्ग में पूरे छत्तीसगढ़ से 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया वही पुरुष वर्ग में 92 कबड्डी खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में पंजीयन कराकर भाग लिया। पुरुष वर्ग मे ट्रायल में भाग लिए खिलाड़ियों में जिले के अनुसार बलौदाबाजार 15 गरियाबंद, 8 महासमुंद, 18, मुंगेली १५, गौरेला पेंड्रा मरवाही 10, बेमेतरा 10,कवर्धा 12, जशपुर से 6 कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीन मार्च को अलग अलग जिले के कबड्डी खिलाड़ी पुरुष वर्ग व महिला वर्ग में भी ट्रायल दे सकते है। ज्ञात हो की ट्रायल में सेलेक्ट खिलाड़ियों को 6 पुरुष वर्ग में और 6 महिला वर्ग में टीम का गठन किया जाएगा जो मुंगेली में आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग में भाग लेंगे। ट्रायल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवधराम चंद्राकर, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव , चरण स्पर्श संचालक मनीष मोटवानी,जिला रेफरी बोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया व्यायाम शिक्षक जितेंद्र सराफ, के पी कश्यप, रामकुमार टंडन, नारायण यादव, राकेश देवांगन , महेंद्र पटेल, शरद यादव, रजनीश कैवर्त, वरिष्ठ कबड्डी कोच पुन्नी लाल साहू,आदि उपस्थित थे।