CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम पहुंची फाइनल में
राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता 11 मार्च से विश्व के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने प्रतियोगिता के सेमीफायनल मैच मे कौरमुण्डा टीम को दो के मुकाबले छः गोल से पराजित किया है।
सेमीफायनल के इस संघर्षपूर्ण मैच मे परिधि, केसर, वसुंधरा एवं सिमरन के एक गोल तथा ख्वाइश के दो गोल के बदौलत छत्तीसगढ़ टीम ने विपक्षी टीम को पराजित किया। प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड वसुंधरा को प्राप्त हुआ। टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया की यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के सर्वांगीण खेल विकास मे काफी लाभदायक साबित हो रहा है और छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को आज खेले जाने वाले फाइनल मैच मे पहली बार दूधिया रौशनी मे खेलने का अवसर मिलेगा।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK सीनियर वीमेन इंटर जोनल मल्टीडे ट्रॉफी हेतु सीएससीएस की कृति और वीडियो विश्लेषक योगेश वर्मा का हुआ चयन
टीम की जीत पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ज़िला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, नीलम जैन, भूषण साव, आशा थामस,ज्ञानचंद जैन ,गणेश प्रसाद शर्मा, अनुराज श्रीवास्तव, महेन्द्र ठाकुर, अब्दुल कादिर, गुणवंत पटेल प्रिंस भाटिया, कुमार स्वामी, राजू रंगारी,शकील अहमद, किशोर धीवर, सचिन खोब्रागडे, अभिनव मिश्रा, अनीस राज़, अमित माथुर,जावेद खान, कृष्णा यादव आदि ने टीम को शुभकामनायें दिए।