अंतर परीक्षेत्र कुश्ती महिला एवं पुरुष वर्ग में २२ खिलाड़ी चयनित
अंतर परीक्षेत्र कुश्ती महिला एवं पुरुष वर्ग का आयोजन डीपी विधि कॉलेज के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनु भाई सोनी एवं वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी ने खेलो की स्पर्धा का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में शासकीय महामाया कॉलेज रतनपुर, शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा, डी पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर, शासकीय बलौदा बाजार कॉलेज, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय, आदि कॉलेज के 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन एवं फ्रीस्टाइल शैली के मैच हुए जिसमे अलग-अलग वेट कैटेगरी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता शारीरिक संचालक विभाग अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश में हुआ। कुल भाग लिए प्रतिभागियों में २२ खिलाड़ियों का फाइनल चयन किया गया जो की आगामी समय में विश्विद्यालय की टीम बनकर अलग अलग वेट कटेगोरी में खेलेंगे। उक्त अवसर पर टेक्निकल कमेटी में मैच रेफरी आतिश सिंह ठाकुर ,आमीन खान , देवा यादव सागर धीवर, वही टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष बलवंत झा उपस्थित थे। शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के वरिष्ठ व्यायाम निदेशक श्री छतरी क्रीड़ा अधिकारी डॉ शेख शाहिद, देवेंद्र सनाढ्य, डॉक्टर सतीश गोयल भी उपस्थित थे। यह जानकारी आयोजन सचिव आलोक शर्मा ने दिया।