CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने सेमी फाइनल में बनाया जगह
राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता 11 मार्च से विश्व के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम प्रतियोगिता के क्वाॅटर फाइनल मैच मे ओड़िशा एचटीसी बामरा की टीम को शून्य के मुकाबले पाँच गोल से पराजित किये है।
छत्तीसगढ़ की टीम मैच के प्रारम्भ होते ही बामरा की टीम के ऊपर दबाव बना ली थी, जिसके फलस्वरूप बामरा की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और मैच मे परिधि, वसुंधरा एवं सुरेखा ने एक-एक गोल तथा ख्वाइश के दो गोल के बदौलत बामरा की टीम को पांच गोल से पराजित किया।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK लक्ष्मी जयसवाल, विजेंद्र पाल सिंह और अवधेश यादव शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार से हुए सम्मानित
टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया की बामरा की टीम ने गोल खाने के बाद अपना आक्रमण तेज़ कर दिया था और मैच के पहले हाफ मे तीन तथा दूसरे हाफ मे दो पेनाल्टी कार्नर अर्जित किये, परन्तु छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों ने इसे विफल कर दिया। मैच मे प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड ख्वाइश को प्राप्त हुआ। टीम की जीत पर प्रदेश एवं जिला हॉकी संघ ने टीम खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें व बधाई दिए।