NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY बिलासपुर की टीम ने सुफियान स्पोर्टिंग क्लब अमरावती को ८-० के अंतर से हराया
नवभारत द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन बिलासपुर की टीम ने सुफियान स्पोर्टिंग क्लब अमरावती की टीम को एक तरफ़ा मैच में ८-० से पीटा। कोच अमिताभ मानिकपुरी के कुशल नेतृत्व में उतरी बिलासपुर की टीम ने अमरावती की डिफेन्स को भेदते हुए हर क्वार्टर में विपक्षी टीम पर अटैक करते हुए गोल दागे। मैच के लिहाज़ से देखा जाये तो तीसरे क्वार्टर में बिलासपुर की टीम ने ४ गोल करते हुए मैच पर पकड़ को पुख्ता कर लिया था। आज उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित हुए तमाम अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए नवभारत द्वारा कराये जा रहे इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा किये। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी, हॉकी संघ के महासचिव मनीष श्रीवास्तव , नवभारत बिलासपुर संस्करण के डीजीएम सुजीत बोस एवं अन्य गणमान्य अतिथि और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। हॉकी के इस महाकुम्भ में आने वाले दिनों में बेहतरीन स्पर्धा देखने की मिलेगा।