बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप २५ मार्च से रायपुर में
स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी की स्मृति में रायपुर डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन और रायपुर जीम एसोसियेशन के तत्वाधान में स्टेट पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप का पहली बार 1 लाख 20 हजार की नगद इनामी राशि का आयोजन दत्तात्रेय मंदिर पुरानी बस्ती में 25 से 27 मार्च को किया जा रहा है. रायपुर डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन के सचिव माणिक ताम्रकार एवं दत्तात्रेय मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि स्टेट पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता के साथ मिस्टर रायपुर संभाग बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है, जो 26 मार्च को मिस्टर संभाग रात्री 7 बजे से होगी जिसमें 5 जिले गरियाबंद, महासमुंद, बालोदा बाजार, धमतरी, रायपुर, के बॉडी बिल्डर भाग लेंगे. साथ ही 27 मार्च को शाम 6 बजे मिस्टर रायपुर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा होगी. जिसमें रायपुर जिले के बॉडी बिल्डर ही भाग ले सकेंगे. छग पावर लिफ्टिंग के महासचिव उदल वाल्मीकि ने बताया कि मई में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता छग में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 25 से 27 मार्च की प्रतियोगिता होगी जो दिन में ही आयोजित होगी जिसमें छग की टीम का चयन किया जाएगा. चयनित पावर लिफ्टर मई में होने वाली नेशनल पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में छग की टीम से भाग लेंगे. छग स्टेट पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में छग 22 जिलों से टीम के आने की संभावना है. उक्त जानकारी रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन के सचिव माणिक ताम्रकार ने दिया.