अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का भव्य आगाज़ कल से
नवभारत द्वारा आयोजित आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट १ मार्च से शुरू होने जा रहा है। अखिल भारतीय स्तर के इन मुकाबलों के लिए टीम शहर पहुंचने लगी है। कल होने वाले भव्य उद्घाटन में खेल मंत्री उमेश पटेल एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में सम्मिलित होंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त शहर के सभी गणमान्य लोग रहेंगे जिनकी उपस्थिति में टूर्नामेंट का आगाज़ होगा। पुरुष वर्ग से १६ टीम इस प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाएंगे वही महिला वर्ग में १० टीम आपस में भिड़ेंगी। नवभारत द्वारा आयोजित हॉकी में कई राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं इंडिया लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ियों को देखने का फायदा शहर की जनता को मिलेगा। स्वर्गीय बीआर यादव एस्टोटर्फ मैदान पर खेला जाने वाला इस मुकाबले में शहर के हर वर्ग में इसको लेकर उत्साह है। शहर के तमाम वर्ग के लोग इस इवेंट की सरहाना करते हुए कहते है की इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को नयी ऊर्जा मिलेगी साथ ही साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा एवं ऐसे ऐतिहासिक कार्यक्रम से युवा खिलाड़ियों के जुड़ने से उनके खेल करियर में भी बहुत फायदा होगा। राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिभाओ को देखने का अवसर शहरवासियो को मिलेगा, शहर का प्रत्येक वर्ग इस बेहतरीन इवेंट में नवभारत के साथ जुड़ रहे है। नवभारत के द्वारा विगत ४ वर्षो से लगातार ऐसे अखिल भारतीय टूर्नामेंट्स आयोजित किये जा रहे है। टूर्नामेंट का आयोजन कोविड दिशा निर्देशों के अनुरूप ही होगा। शहर में कई दिग्गज खिलाड़ी रहे है जिन्होंने हॉकी में अपना विशेष योगदान दिया है। राष्ट्रीय खेल में शानदार परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को मंच देना यह नवभारत का उद्देश्य है।