रांची को हराते हुए सम्बलपुर बनी ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी की नंबर एक टीम
पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालयीन हाॅकी मैच के अंतिम दिन वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एम.जे.के.वी. वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें एम.जे.के.वी. वाराणसी ०-१ से विजय रहा। दूसरा मैच संबलपुर विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया, नंबर एक कि जद्दोजहद के लिए हुआ यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा। दोनों ही टीम एक दूसरे पर अटैक करने का कोई भी मौका छोड़ती हुई नहीं दिखी। रांची ने पहले हाफ में बढ़त बनाया जिसे सम्बलपुर यूनिवर्सिटी ने दूसरे हाफ में बराबर कर दिया। दोनों टीम आखिर तक १-१ से बराबर पर रही लेकिन पिछले मैच में ज्यादा गोल अंतर से विपक्षी टीम को हारने के वजह से गोआल अंतर के आधार पर सम्बलपुर ईस्ट जोन अन्तर यूनिवर्सिटी कि चैंपियन टीम बानी। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक बेलतरा रजनीश सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेजी रहे। उक्त कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डाॅ. विवेक वाजपेयी, डाॅ. मनीष श्रीवास्तव, रोहित वाजपेयी, सौमित्र तिवारी के साथ महाविद्यालयीन क्रीड़ाधिकारी उपस्थिति रहें। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संबलपुर विश्वविद्यालय उडीसा, द्वितीय स्थान पर रांची विश्वविद्यालय, झारखंड, तृतीय स्थान पर एम.जे.के.वी. वाराणसी एवं चैथे स्थान पर वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर रहा।