अन्तर कॉलेज बेसबॉल में डीपी बना चैंपियन
डीपी विप्र महाविद्यालय के तत्वधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय बेसबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक २८ फरवरी को छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में आयोजित किया गया. आज के उद्घाटन में मुख्य अतिथि विकास कुमार आईपीएस अधिकारी थे विशिष्ट अतिथि अखिलेश पांडे छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार और विद्यालय के प्रभारी अचार्य प्रशांत चिपड़े जी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ. डॉक्टर बसंत अंचल, मुकेश घोरे , सीपी सिंह, अख्तर खान, नीतीश शर्मा ,डॉ शेख साहिद, लखन देवांगन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकांक्षा ताम्रकार ,नागेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. प्रतियोगिता का पहला मैच डीएलएस कॉलेज विरुद्ध विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली के बीच खेला गया जिसमें डीएलएस कॉलेज6/0 से विजय हुई दूसरा मैच संदीपनी एकेडमी विरुद्ध शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी के मध्य खेला गया जिसमें संदीपनी की टीम10/4 से विजई हुई तीसरा मैच डीएस कॉलेज विरुद्ध डीपी विप्र महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें डीपी विप्र महाविद्यालय 7/2 से विजय हुई और फाइनल मैच में प्रवेश किया. चौथा मैच शासकीय महाविद्यालय तखतपुर और संदीपनी एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें संदीपनी एकेडमी 6/3 से मैच जीतकर फाइनल में पहुंची . इस प्रतियोगिता में सांदीपनि एकेडमी पहली बार प्रवेश ली है. आज का फाइनल मैच पूर्व चैंपियन डीपी विप्र महाविद्यालय और संदीपनी एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें डीपी विप्र महाविद्यालय की टीम अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सत्र 2021-22 का चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया. समापन समारोह में छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार तिवारी और लक्ष्मी स्पोर्टस के संचालक सौरभ राय की उपस्थित में खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया. निर्णायक के रूप में बैजनाथ रजाक योगेंद्र यादव संदीप गाहिरी आकांक्षा ताम्रकार और अंजलि खलखो रहे यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ अजय यादव द्वारा दिया गया.