छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चयन प्रतियोगिता में 160 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने लिया भाग
प्रो कबड्डी के तर्ज पर आयोजित होनी वाले छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग 2022 का चयन ट्रायल कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में किया गया. जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के महिला व पुरूष कबड्डी खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन दिखाया. यह छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग का 7 वा सीजन है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग 2022 का चयन ट्रायल महिला व पुरूष कबड्डी खिलाड़ियों का रखा गया था जिसमे महिला वर्ग में पूरे छत्तीसगढ़ से 80 कबड्डी खिलाड़ियों ने पहले दिन भाग लिया व पुरुष वर्ग में भी लगभग 80 कबड्डी खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में पंजीयन कराकर भाग लिया. पुरुष वर्ग में रायगढ़, जांजगीर चापा , कोरबा जिला व बस्तर संभाग के कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया. एक मार्च और दो मार्च को अलग अलग जिले के कबड्डी खिलाड़ी पुरुष वर्ग में ट्रायल दे सकते है. सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लेने के बाद उनके खेल कौशल के आधार पर 6 पुरुष वर्ग में और 6 महिला वर्ग में टीम का गठन किया जाएगा जो मुंगेली में आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग 2022 में भाग लेंगी. ट्रायल प्रतियोगिता के दौरान जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव , छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवधराम चंद्राकर, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव , जिला रेफरी बोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया व्यायाम शिक्षक जितेंद्र सराफ, नारायण यादव, राकेश देवांगन , महेंद्र पटेल, शरद यादव, रजनीश कैवर्त, पुन्नी राम साहू, आदि उपस्थित थे