सीपीएल टी-२० के उद्घाटन मैच में फिल फाइटर बिलासपुर ने रश्मि पवार दुर्ग को 6 विकेट से हराया
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन का भव्य उद्घाटन बीती रात भिलाई के सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, भिलाई महापौर नीरज पाल, राज्यमंत्री सुश्री नीता लोधी, भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि एकांस बंछोर, महामंत्री अरुण सिसोदिया, प्रिंस भाटिया, प्रकाश सरकार, जुनैद ढेबर, आकाश राठौर, प्रमोद प्रभाकर, गौरव श्रीवास्तव एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रंगारंग आयोजन के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ. उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि गिरीश देवांगन ने दीपप्रज्वलन कर खिलाड़ियों और आयोजकों को टुर्नामेंट के लिए शुभकामनाये देते हुए कहा कि शासन द्वारा इस तरह के आयोजनों के लिए खुले दिल से सहयोग प्रदान किया जायेगा। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच फिल फाइटर बिलासपुर और रश्मि पावर सुपर किंग्स के मध्य खेला गया टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स ने खराब शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान में 140 रनों के लक्ष्य निर्धारित किया, जिसमें आयुष शर्मा 51 और आशीष नरेठी 30 रनों का योगदान दिया। जिसके जबाव में फिल फाइटर ने 17.4 ओवर में पुरुषोत्तम 61 गेंदों में 81 रनों की बदौलत यह मुक़ाबला 6 विकेट से जीत लिया। उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में सुमित सिंह, ख्वाजा अहमद, जय प्रकाश, मो. रिजवान, सिमरन सिंह, आलोक ठाकुर, राजेन्द्र नाग, अजहर अली, महेश बसाई, प्रफुल जैन सहित जिले के पादधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।