EAST ZONE INTER UNIVERSITY HOCKEY सम्बलपुर और रांची यूनिवर्सिटी ने आज के दोनों मुकाबले जीते
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की मेजबानी में स्व. बी. आर. यादव स्टेडियम बहतराई में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालयीन महिला हाॅकी में आज ४ टॉप टीम के बीच रोचक मुकाबले खेले गए। आज हुए मैच की बात की जाये तो पहला मैच संबलपुर विश्वविद्यालय और वी.बी.एस. पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें संबलपुर विश्वविद्यालय 5-1 से विजयी रही। दूसरा मैच रांची विश्वविद्यालय और एम.जे.के.वी. वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें रांची विश्वविद्यालय 2-0 से विजयी रही। तीसरा मैच एम.जे.के.वी. वाराणसी और संबलपुर विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें संबलपुर विश्वविद्यालय 0-6 से विजयी रही। चौथा मैच रांची विश्वविद्यालय और वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें रांची विश्वविद्यालय 4-1 से विजयी रही। कल होने वाले मुकाबले में टॉप एक और दो पोजीशन में रहने वाली टीम तय हो जायेंगे। २८ फरवरी को ही समापन एवं पुरस्कार वितरण दोपहर साढ़े तीन बजे निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक श्रीमति पारूल माथुर, कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक बेलतरा रजनीश सिंह एवं स्वागताध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेजी की उपस्थिति में होगा । कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डाॅ. विवेक वाजपेयी, डाॅ. मनीष श्रीवास्तव, डाॅ. सुधीर शर्मा, श्री सौमित्र तिवारी के साथ महाविद्यालयीन क्रीड़ाधिकारी उपस्थिति रहेंगे। कल का पहला मैच संबलपुर और रांची विश्वविद्यालय के मध्य खेला जायेगा। दूसरा मैच वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और एम.जे.के.वी. वाराणसी के मध्य खेला जायेगा। आज के मैच में मुख्य रूप से सौमित्र तिवारी संचालक शारीरिक शिक्षा एवं खेल, राकेश शर्मा, रोहितबाजपेई डा. मनीष श्रीवास्तव, डा.अजय सिंह, डा. शारदा कश्यप, श्री अजय मिश्रा , आशीष बाजपेई, मनीष सक्सेना, मुकेश बिहारी घोरे, देवेंद्र संनाड, अलोक शर्मा, राजेश सिंह, , देवर्षी चौबे, अविनाश ठाकुर, राजेश कुमार ध्रुव, मिथलेश साहू, कमल पटेल, सुरेश इंदुआ उपस्थित रहे।