CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK राष्ट्रीय शालेय भारोत्तोलन स्पर्धा में कुमकुम ध्रुव ने जीता सिल्वर मेडल
राष्ट्रीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 12 से १६ फरवरी तक पटना में आयोजित हो रहा है. स्पर्धा छत्तीसगढ़ छुरा की खिलाड़ी कुमारी कुमकुम ध्रुव ने 125 किलो भार उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. .
छत्तीसगढ़ से भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में ट्विंकल, विधि साहू, कुमकुम, मानसी यादव, लुकेश्वरी, रोशनी दीवान, सोमेश्वरी, प्रेरणा, अंजू साहू और बालक वर्ग में कुंदन, राहुल, तुषार, प्रियांशु, रविशंकर, रेहान, छत्रपाल, आदित्य और सोयम शालेय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष विजय बघेल, महासचिव राजेश जंघेल व सभी पदाधिकारीयो ने विजयी खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाए दिए.