नजदीकी मुकाबले में महमंद की टीम ने देवरीखुर्द को हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया
माता सहोदरा धीरज जी के स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मस्तूरी में आज महंमद एवं देवरीखुर्द के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीत कर महमंद टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में 87 रन का स्कोर महमंद ने बनाया। देवरीखुर्द टीम 88 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 10ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना सकी। महमंद टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लायंस कप के चैंपियन ट्रॉफी एवं 31000 नगद पुरस्कार पर कब्जा किय। रनरअप देवरीखुर्द की टीम को 15000 नगद पुरस्कार से नवाज़ा गया। फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच सुशील रहे एवं पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विकास कोइराला को दिया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र गहवाई अध्यक्ष प्रेस क्लब , अध्यक्षता इरशाद अली सचिव प्रेस क्लब , विशिष्ट अतिथि आशीष मोनू अवस्थी महासचिव प्रदेश युवा कांग्रेस , भुनेश धीरज सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, उमेश मौर्य ब्यूरो चीफ बंसल न्यूज़ , नितेश ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी , उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं सचिव खेत्रो महानंद ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी