RANJI UPDATE तामीलनाडु के साथ छत्तीसगढ़ ने ड्रा खेला, टीम को १ अंक से ही करना पड़ेगा संतोष
रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम तामिलनाडु के साथ आखरी दिन कल के २६१ रन ८ विकेट से आगे खेलते हुए बहुत ज्यादा रन नहीं जोड़ पायी और पूरी टीम ३०४ रन बनाकर आल आउट हो गयी। छत्तीसगढ़ की और से हरप्रीत न १७० रनो का बेहतरीन पारी खेला। लोअर डाउन में वीर प्रताप सिंह ने कप्तान का साथ देते हुए पारी को सँभालने की कोशिश करते हुए २५ रनो का योगदान दिया। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ की टीम आज के दिन का खेल समाप्त होने तक १७२ रन ७६ ओवर में आठ विकेट के नुक्सान पर बनाया। छत्तीसगढ़ की और से शशांक सिंह ने ६७ और कप्तान हरप्रीत ने नाबाद ४३ रन बनाये। तामिलनाडु टीम की और से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे साईं कुमार और एम् सिद्धार्थ दोनों ने ३-३ विकेट लिए। दोनों टीम के बीच मैच ड्रा हुआ लेकिन तामिलनाडु को इन्निंग्स विक्ट्री के तौर पर ३ अंक मिले और छत्तीसगढ़ की टीम १ अंक हासिल करने में कामयाब रही। छत्तीसगढ़ को क्वालीफाई करने के लिए आगामी मैच में दिल्ली के ऊपर आउटराइट विक्ट्री दर्ज करना होगा। टीम ने दबाओ में आज अच्छा प्रदर्शन किया साथ ही तामिलनाडु की टीम को एक्स्ट्रा पॉइंट्स न देते हुए १ अंक हासिल करने में भी कामयाब रहा।