
प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के द्वारा कवर्धा में पहली बार सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन 05 से 07 सितंबर तक छीरपानी कॉलोनी मैदान में आयोजित किया गया. स्पर्धा में कुल 10 मैच हुए.
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी की जर्सी का हुआ अनावरण
अकादमी के सचिव राजा जोशी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 6 लीग मैच हुए जिसके प्वाइंट टेबल के हिसाब से स्पार्टन की टीम टॉप पर रही वही सेकेंड टॉप पर रेड विंग्स की टीम रही. ग्रैंड फाइनल मैच में एक बार फिर से रेड विंग्स विरुद्ध स्पार्टन के बीच खेला गया जिसमें रेड विंग्स की टीम ने पहले ही इनिंग में 5 रन बनाकर मैच को अपने तरफ कर लिए थे उसके जवाब में स्पार्टन की टीम शून्य पर आउट हो गई.
दूसरे इनिंग में दोनों टीम का स्कोर शून्य रहा. अंतिम इनिंग में स्पार्टन ने वापसी करते हुए 4 रन बनाया पर अंतिम रन के समय रेड विंग्स के पिचर किशन महानंद ने अपने शानदार पिचिंग से बैटर को स्ट्राइक आउट करके इस टूर्नामेंट के चैंपियन बने. फाइनल मुकाबले में रेड विंग्स से आर्यन ताम्रकार,मुकेश ठाकुर,गौरव डहरिया,सुनीलराज ने शानदार हीटिंग और फील्डिंग किया. समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में श्रीमती रश्मि विजय शर्मा, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, सतविंदर पाहुजा अध्यक्ष शहर मंडल, गजराज सिंह ठाकुर सांसद प्रतिनिधि, एकेडमी के अध्यक्ष गणेश तिवारी, अजय ठाकुर सभापति नगरपालिका, दीपक सिंह पार्षद, बिहारी लाल धुर्वे पार्षद, संजीव कुर्रे पार्षद,पवन देवांगन चेयरमैन अशोका पब्लिक स्कूल, लोकनाथ देवांगन डायरेक्टर विद्याय कोचिंग क्लासेस,उमंग पांडेय, ज्ञानचंद साहू मां महामाया मोबाइल शॉप, हुकमत साहू उपस्थित हुए. मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का खिताब भूपेंद्र गढ़े को दिया गया तो बेस्ट पिचर किशन महानंद,बेस्ट हिटर आर्यन ताम्रकार,बेस्ट फिल्डर तेजस तांडी को दिया गया.