
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सत्र 2025-26 आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनांदगांव मे 09 से 12 सितम्बर मे गतका खेल मे सहभागिता हेतु गठित दुर्ग संभाग की टीम मे शाउमावि जेवरा के 06 सेजेस कन्या बेमेतरा (के जी बी बेमेतरा) के 04 और ज्ञानोदय् स्कूल बेमेतरा के 01 खिलाड़ी सहित कुल 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन हुआ है.
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी की जर्सी का हुआ अनावरण
विगत दिनों दुर्ग के खालसा स्कूल मे आयोजित सभाग स्तरीय गतका खेल मे जिले के शाउमावि जेवरा से कु नेहा साहू, प्रियंका साहू, दुर्गा ध्रुव, दिलेश्वरी, गंगा ध्रुव तथा प्रशांत सेजस बेमेतरा केजीबी विद्यालय से मुक्तेश्वरी दुबे, चांद चतुर्वेदी, दुर्गा गायकवाड, अरुणा ज्ञानोदय स्कूल से रौशनी यदु का चयन हुआ है. सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने के टीम के कोच मृत्युंजय शर्मा, रमेश चंद्राकर, दीपांकर मिर्जा, नेहा वर्मा, अजय वर्मा के साथ राजनादगांव रवाना हुए.

सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित होने एवं प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु जेवरा विद्यालय प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन, पी एस राजपुत्, भारती गायकवाड़, पुष्कर भोंसले, नीता साहू, शाहिना सिंहा, दीपशिखा माने, पदमजा सिंग, मंजूशा सिंग, रौशनी गुप्ता, चिकेन्द्र साहू, अंकित निर्मलकर आदि ने शुभकामनाएं दिए.