Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

chess

KHELNEWZ RAIPUR DESK लिटिल मास्टर शतरंज स्पर्धा का आयोजन 14 सितम्बर को राजधानी में, ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से खिलाड़ियो को करेंगे पुरस्कृत

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा अंबुजा सिटी मॉल के सहयोग से 14 सितम्बर को सिटी सेंटर मॉल में छत्तीसगढ़ लिटिल मास्टर शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्डी ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से की उपस्थिति में प्रेरित करना है.

जिससे वे अपने खेलों में सुधार कर अपनी प्रतिभा को निखार सके। स्पर्धा में अंडर 7,9,11,13 एवं अंडर 15 के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। स्पर्धा सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी. स्पर्धा के सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बेस्ट स्कूल को ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शाम 7 बजे ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से की उपस्थिति में किया जाएगा। विदित हो कि अर्जुन अवॉर्डी ग्रैंड मास्टर थिप्से सात बार विश्व चेस ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे सात बार के राष्ट्रीय चैंपियन भी रह चुके हैं। प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर विनोद राठी ने बताया कि खिलाड़ियों को लगातार उच्च स्तरीय मार्गदर्शन, प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के प्रयास में राज्य शतरंज संघ जुटा हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेकर तथा अपनी क्षमताओं को निखारते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करेंगे। स्पर्धा में प्रवेश शुल्क 500 रुपए एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 12 सितम्बर तक निर्धारित है। स्पर्धा की जानकारी हेतु प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव आनंद अवधिया, केंडिडेट मास्टर रवि कुमार, फिडे आर्बिटर रोहित कुमार यादव, सी ए परेश श्रवण एवं एंट्री प्रभारी सीनियर नेशनल आर्बिटर हरिवंश अग्रवाल एवं अनूप कुमार झा से संपर्क कर सकते हैं । इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी स्पर्धा के मुख्य निर्णायक एवं फिडे आर्बिटर हर्ष शर्मा तथा रॉकी देवांगन सहायक निर्णायक होंगे। उक्त जानकारी प्रदेश शतरंज संघ के सहसचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने दिया है।

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

K-KHELNEWS PVT LTD

CIN NO. U63910CT2024PTC016258

PAN NO. AALCK0103C

GST NO. 22AALCK0103C1ZF

Contact Details

Categories

Categories

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khelnewz @2025. All Rights Reserved.

    Stay updated with the latest sports news, live scores, and match highlights from around the world.

    Categories

    Get Latest Updates and big deals

      Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

      Khelnewz @2025. All Rights Reserved.