
ओपन स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, बिलासपुर में आयोजित हुआ जिसमे एनएच गोयल स्कुल के मिताली बिस्वास ने अंडर-18 गर्ल्स शॉट पुट में 12.91 मीटर का थ्रो कर छत्तीसगढ़ का नया राज्य रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता।
शौर्य अग्रवाल ने अंडर-18 बॉयज़ जैवलिन थ्रो में 57.98 मीटर फेंककर सिल्वर मेडल जीता। खास बात यह है कि यह शानदार प्रदर्शन उन्होंने सिर्फ कुछ ही महीनों की ट्रेनिंग में हासिल किया है. विजय कुमार यादव ने अंडर-18 बॉयज़ जैवलिन थ्रो में 64.99 मीटर के बेहतरीन थ्रो से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मुकुंद वर्मा ने अंडर-16 बॉयज़ पेंटाथलॉन में 31.50 अंक बनाकर गोल्ड मेडल जीता।

मिताली बिस्वास ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-18 गर्ल्स डिस्कस थ्रो में 35.78 मीटर फेंककर गोल्ड मेडल जीता। ऋधिमा शाही ने अंडर-14 गर्ल्स किड्स जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता। अंश पुरी गोस्वामी ने अंडर-18 बॉयज़ शॉट पुट में 11.79 मीटर फेंककर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। मुकुंद वर्मा ने अंडर-16 बॉयज़ लॉन्ग जंप में भी सिल्वर मेडल जीता। निखिल वर्मा ने अंडर-18 बॉयज़ हेप्टाथलॉन में 2930 अंक बनाकर सिल्वर मेडल जीता। इन शानदार उपलब्धियों के साथ हमारे खिलाड़ी अब पश्चिम ज़ोन चैम्पियनशिप (शिवपुरी, मध्य प्रदेश) और जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (भुवनेश्वर) में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच कपिल चौधरी एवं मनीष कुमार थे.